




धरमजयगढ़।
शासन द्वारा धरमजयगढ़ क्षेत्र में रेत खदान घोषित नहीं करने के बाद भी मांड नदी से रात दिन अवैध तरीके से रेत परिवहन जारी है, रेत माफियाओं के हौसले इतना बुलंद हो गया है कि ये लोग मांड नदी में पोकलेंड मशीन लगाकर रेत की खुदाई की जा रही है। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि ये लोग अब धरमजयगढ़ नगर से रेत उत्खनन कर लैलंूंगा में सप्लाई कर रहे हैं, यह खेल लंबे समय से चल रहा है। 9 मार्च की रात वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद को खबर लगा कि मांड नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन किया जा रहा है। पार्षद जानू सिदार अपने साथी समय अग्रवाल के साथ मांड नदी की ओर जाने लगे तब देखा की मांड नदी से रेत लोड़कर मां ढाबा की ओर हाईवा आ रहा रहा है,

हाईवा चालक से पूछने पर बताया कि यह काम मुस्कान अग्रवाल ठेेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है, रेत को कहां ले जा रहे पूछने पर बताया कि लैलूंगा ले जा रहे हैं। पार्षद जानू सिदार ने इसकी जानकारी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम को देने पर थाना प्रभारी स्वयं जांच करने रात को ही मांड नदी पहुंचे। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही रेत तस्कर नदी से पोकलेंड मशीन को हटा दिया। अवैध रेत परिवहन करने वाले हाईवा क्रमांक सीजी 28, 6131 को जप्त कर थाना लाया गया है।