




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा धर्मजयगढ़ विकासखंड के स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। जहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने विकास खंड में संचालित सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कापु,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हार ,कुमरता, चलाह तथा उप स्वास्थ्य केंद्र मिरीगुढ़ा ͧजमरगा,पेलमा,जमरगी डी एवं बोरो का निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान उप स्वस्थ केंद्र जबगा मै स्वस्थ कार्यकर्ता
अनुपस्थित थी जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं मुख्यालय मे रहने के निर्देश दिए गए।
साथ महोदय रेफरल केंद्र के डाक्टरों नर्सों का मोबाईल
नंबर चस्पा करने तथा एमएमआर और सीडीआर काम करने के हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची प्रत्येक स्वास्थ्य केदो में अद्यतन करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर भानु पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल भगत, प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रभारी के साथ अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे।