




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — धर्मजयगढ़ शहर में अवैध कब्जाधारियों का होड मचा हुआ है। आए दिन सरकारी खाली जमीनों मै कब्जा करना यहां अब बड़ा आसान हो गया है।बताया जा रहा है कि जमीनों के अभाव में कई प्रोजेक्ट अटके हुए है।वही दूसरी ओर अवैध बैजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ रखी है
।वही ताजा मामला नीचे पारा कापु रोड स्थित राम मंदिर के सामने का है जहां से जमीन के बगल रास्ता मै बालू रख के अगल बगल खूंटा लगा दिया गया है। बताया जाता है कि उस जगह से ट्रैक्टर आती जाती है वही उसी रस्ते से दुर्गा ,गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है ऐसे में वक्त रहते स्थानीय प्रशासन यदि ध्यान नहीं दिया तो वो रास्ता भी बंद हो सकता है।