




खरसिया। खरसिया चौकी में आज निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने बतौर चौकी प्रभारी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशा और अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें तथा अपने बच्चों को भी इससे बचाने में सहयोग करें।
नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक ने चौकी स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की बात कही। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन को भी अनिवार्य बताते हुए आमजन से सहयोग की अपेक्षा जताई।
मीडिया से बातचीत करते हुए इंस्पेक्टर तिवारी ने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी को सख्त कार्रवाई और अपराध के प्रति कड़ा रवैया रखने के लिए जाना जाता है। वे 2011 बैच के अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति नक्सल प्रभावित बीजापुर में उप निरीक्षक के रूप में हुई थी। इसके बाद बालोद में पदस्थ रहते हुए उन्हें निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। वे धर्मजयगढ़, घरघोड़ा के थाना प्रभारी एवं रायगढ़ कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।