




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- 09 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में इनका जन्म हुआ था।शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी, कारगिल युद्ध के एक वीर सैनिक थे, जिन्होंने 1999 में अपने देश के लिए बलिदान दिया। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। बत्रा को “शेरशाह” के नाम से भी जाना जाता था, और उनकी वीरता और “ये दिल मांगे मोर” के नारे ने पूरे देश को प्रेरित किया।कारगिल युद्ध के बड़े योद्धा रहे है,बत्रा ने कारगिल युद्ध में कई महत्वपूर्ण चोटियों पर विजय प्राप्त की, जिनमें प्वाइंट 5140 और प्वाइंट 4875 शामिल हैं.।07 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान प्वाइंट 4875 पर वो शहीद हुए थे।पुण्यतिथि के अवसर पर धर्मजयगढ़ मंडल भाजपा के महामंत्री भोगश्वर बेहरा (रिटायर्ड सैनिक) ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी बलिदानी को याद किया है।