






कापू न्यूज़ — नवनिर्मित तहसील कार्यालय की विधिवत लोकार्पण मंत्री ओपी चौधरी जी वित्त विभाग द्वारा आम जनता को सौंपने के बाद नवीन कार्यालय भवन से काम काज शुरू हो गया है, बहुत लम्बे समय से छोटे से कमरे में संचालित जर्जर भवन में आम जनता की दिक्कत होती थी, अब सभी विभाग के लिए रूम बैठक हाल आदि बन जाने से आम जन विभाग के काम अच्छे से शुरू हो चुकी है, कापू छेत्र बहुत बड़ा है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है अंग्रेज जमाने की थाना , निर्मित है, इस संबंध में तहसीलदार उज्जवल पांडे ने कहा कि सभी लोगों की सहयोग से सुचारू रूप से काम शुरू हो चुका है

धर्मजयगढ़ मेन रोड में ऑफिस बन जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी, भवन लोकार्पण के अवसर पर तहसीलदार उज्ज्वल पांडे की तारीफ भी थी, जनहित में जनता के काम ईमानदारी से होने के उम्मीद आशा भी जताई है, क्षेत्र में जमीन दलाली फर्जीवाड़े की शिकायत भी ज्यादा है, इससे अंकुश लगाने निर्देशित भी किया गया है, रॉयमेंर ग्राम पंचायत में 12 एकड़ फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामले अभी भी लंबित हैं। जिसमें एफ आईं आर दर्ज होना बाकी है। जिसकी जांच अभी तक पेंडिंग है। जिसमें जल्द बड़े कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है।






