






धरमजयगढ़ – नये थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव को पुष्पगुच्छ से कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया। भेट मुलाक़ात में क्षेत्र और कानून व्यवस्था को लेकर लम्बी चर्चाये हुई। कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने कानून व्यवस्थाओं को लेकर हुए चर्चे में अपनी बात रखी और कहा कि क्षेत्र में कुछ बाइकर्स हैं जो धरमजयगढ़ के शांत वातावरण में अपनी तेज गति और फटे साइलेंसर से आम जनता को परेशान कर रखा है और तेज गति के चलते सड़क पर दुर्घटना होने की संभावनाए हैं। नये थाना प्रभारी ने भी कहा कि अब बाइकर्स पर कंट्रोल की जायेगी और कानून व्यवस्थाओं को बेहतर बनायीं जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पूर्व में भी मैं इस थाना का प्रभारी रह चुका हूँ इस लिए मुझे परेशानी नहीं होगी जनता और जन प्रतिनिधि कानून व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहयोग करे तो कानून व्यवस्था और ज्यादा बेहतर हो सकेगी। कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने थाना प्रभारी से शराब, शिक्षा, नशा मुक्ति, और अन्य मुद्दों पर चर्चाये की । कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने डीज़ल चोर गिरोह जो क्षेत्र में सक्रिय हैं उस पर भी चर्चाये की थाना प्रभारी ने डीज़ल गिरोह पर जल्द कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संतोष प्रधान, भवानी सोनी, रोहित तिर्की, अखिलेश जेकब, राफेल टोप्पो, रोहित यादव, रोहित बेहरा और शाहनवाज खान उपस्थित रहे।






