






धरमजयगढ़।
बार बार मैटेरियल चोरी की शिकायत करने वाले डीबीएल के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए टी आई सीताराम ध्रुव ने कहा की यह छत्तीसगढ़ है यहां कोई गिट्टी बालू का चोरी नही करता है।लेकिन तुम लोग जैसे शातिर ठेकेदार को मैं अच्छी तरह जानता हूं। यहां पुलिया का काम खत्म हुआ मैटेरियल को दूसरे जगह शिफ्ट करा दिए और थाना पहुंच गए एफआईआर दर्ज कराने।

जिस दिन तुम्हारे शिकायत पर सही तहकीकात करके कार्यवाही हो जाए तब समझ में आयेगा एफआईआर करने का मतलब।जब से सीताराम ध्रुव ने धरमजयगढ़ थाने का दूसरी बार पदभार संभाला है तब से डीबीएल द्वारा किए जाने वाली शिकायत खत्म हो गया है।विदित हो कि सीताराम ध्रुव पूर्व में भी कुछ दिनों के लिए धरमजयगढ़ में पदस्थ हुए थे।इनकी कार्य शैली से कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।

सुलझे हुए सीताराम ध्रुव व्यवहार कुशल होने के साथ ही साथ उतने कड़क भी है।






