






धर्मजयगढ़ न्यूज़ — धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के नव नियुक्त ओर तेज तर्रार उपाध्यक्ष शिशु शशि ने आज अपने दौरा कार्यक्रम मैं खडगांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकाओ से परिचय प्राप्त कर विद्यालय में होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए। पेयजल की समस्या को लेकर के पीएचई विभाग के संबंधित अधिकारियों से भी बात की वहीं सचिव को बुला करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए और समस्या का त्वरित समाधान किया गया।

वही विद्यालय मै कक्षा ग्यारवीं व नवमी बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण बैठक व्यवस्था में दिक्कत होने की वजह से अतिरिक्त कक्ष की मांग की गई। संस्कृत और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की कमी को लेकर भी उन्हें अवगत कराया गया। विद्यालय में प्रयोगशाला की मांग और गर्ल्स हॉस्टल की जर्जर अवस्था को लेकर भी मांग रखी गई।

वहीं उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने की बात कही। वही आज के इस अवसर में उनके साथ रामनाथ बैगा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी मंडल धर्मजयगढ़ के पूर्व महामंत्री अनिल पांडे,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशी पटेल, रफीक खान विद्यालय की अध्यक्ष कविता सिंह भी उपस्थित रहे।






