






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय का आगामी दिनों 13 अगस्त को स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के पुण्यतिथि सहित अन्य कई कार्यक्रमों को लेकर धर्मजयगढ़ दौरा प्रस्तावित है।जिसे लेकर भाजपा पूरी तैयारी मै जुड़ गई है।आपको बता दे कि हिंदू हृदय सम्राट,युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत,जनजातियों के मसीहा स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी का पुण्यतिथि मनाने का धरमजयगढ़ को अवसर मिलना सौभाग्य का विषय है।
मुख्यमंत्री का धरमजयगढ़ आना हमारे लिए वरदान साबित होगा।चार बार से रायगढ़ लोक सभा का नेतृत्व करने वाले वर्तमान में छत्तीसगढ़ यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धरमजयगढ़ लाडले और सब के चहेते नेता हैं।अपने संसदीय कार्यकाल या केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में धरमजयगढ़ को भरपूर प्यार और स्नेह दिया है।धरमजयगढ़ और पूरे क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री का बेसब्री इंतजार कर रही है।उनके आने से धरमजयगढ़ को विकास के लिए कई सौगातें मिल सकती है।पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे कुमार दिलीप सिंह जूदेव के मझले पुत्र ऑपरेशन घर वापसी के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख,अपने पिता के पद चिन्हों पर चल रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मेजबानी करेंगे।

इस कार्यक्रम में साधुसंत,धाम चलाने वाले गुरुजन,बैगा,गुनिया,विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा,बिरहोर, पंडो,जनजाति समाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी।यह भी हम सब के लिए मंगलमय होगा।विदित हो कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का पुण्यतिथि 14 अगस्त को है लेकिन उसी दिन विभाजन विभीषिका दिवस भी है ।इसी कारण सीएम साहब पूरा समय नहीं दे पाते इसीलिए एक दिन पूर्व मनाने का निर्णय लिया गया। वही आज के इस बैठक में विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष,महामंत्री पदाधिकारी ,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,जनपद सदस्य , जिला पंचायत के सदस्य सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे यह कार्यक्रम धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा।






