






दिनांक 26 जुलाई 2025 को पीएम श्री सेजेस विद्यालय, धरमजयगढ़ में कारगिल विजय दिवस बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह आयोजन देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और विद्यार्थियों में देशप्रेम एवं सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्तर के बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया और देश व समाज को देशभक्ति का संदेश दिया। इनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन हाई और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बच्चों ने माइक संचालन, मंच व्यवस्था और विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष आदरणीय श्री अनिल सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भरत लाल साहू एवं महामंत्री श्री जगदीश सरकार उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बहुमूल्य समय से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया।
विद्यालय के संस्था प्रमुख आदरणीय श्री एच. यू. खान सहित समस्त शिक्षकों एवं स्कूल कैप्टन के द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
हाई एवं हायर सेकेंडरी की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हरेली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सभी स्तरों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, अभिनय और गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने “हमें अपने भारतीय होने पर गर्व है” का भावपूर्ण संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में, आदरणीय प्राचार्य महोदय ने मंच से अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि –
“यह कार्यक्रम शिक्षकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम है, और विद्यार्थियों का उत्साह ही विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी है।
इस प्रकार कारगिल विजय दिवस पर आयोजित यह समारोह एक प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक बना, जिसने सभी के हृदय में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित कर दिया।






