






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —– हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कापू प्रभारी गोकुल नारायण यादव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई, जिसे 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम को किया जाना है,वहीं कापू के प्रभारी व जिला सह संयोजक गोकुल नारायण यादव ने अपने उद्बोधन मै कहा कि हम सभी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आरंभ हुआ “हर घर तिरंगा” अभियान आज एक जनआंदोलन बन चुका हैं।

आइए, जिसे हम सब मिलकर इस महाभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और देश भक्ति के इस पर्व को जन-जन तक पहुंचाएं। अपने हर शक्ति केंद्रों ,मतदान केंद्रों,घरों और कार्यालय पर तिरंगा जरूर फहराएं ।वही 12 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर भी शामिल होंगे।वही आज हुई बैठक मै आगामी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई,

जिसमें स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के पुण्यतिथि के अवसर मै हो रहे संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है।आज के इस बैठक मै कापू के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा जी साथ मे पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय पांडे जी तिरंगा अभियान के मंडल सयोजक जगजीत महन्त जी दुर्गावती ठाकुर जी विनय शर्मा जी सूरज राठिया जी कमलेश राठिया जी महामंत्री

निधेस्वर प्रधान जी कृतकास्ते जी भानु टंडन जी ज्ञानप्रकाश बघेल जी नारायण महन्त जी महादेव राठिया जी जवाहर खलखो जी महेश यादव उपाध्यक्ष यार मोती राठिया मंडल मंत्री जयंती माला महंत मनिष रात्रे जी , धर्मजयगढ़ के पूर्व एल्डरमैन श्याम साहू के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।






