






धरमजयगढ़ न्यूज़ —मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव ने हॉटल सीएम पार्क में अपने साथियों के साथ पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फराया ।

15 अगस्त को आजादी का पर्व मनाया जाता है, हॉटल सीएम पार्क में भी आज स्वतंत्रता दिवस में तिरंगा फराया गया है, हॉटल सीएम पॉर्क के ध्वजा रोहण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, मंडल भाजपा अध्यक्ष भरत लाल साहू, मंडल मंत्री गोविंद दास महंत, सक्रितन गुप्ता, पार्षद नरेश राठिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण बाईन, सचिव विवेक पाण्डेय, श्यामल पुरकायस्थ, प्रेस क्लब के संरक्षक हरिचरण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, महेश चैनानी एवं भाजपा नेता मोनू अग्रवाल, निरज अग्रवाल सहित हॉटल के संचालक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






