






धर्मजयगढ़ न्यूज़ — आजादी के 79 वा पर्व पूरा देश बड़े उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है ।एक लबे अरसों बाद मिली आजादी की यह स्वतंत्रता उस समय के लोगो से ज्यादा भला कौन जान सकता है जो अब इतिहास के पन्ने मै है।वही आज इस पर्व को नगर पंचायत कार्यालय भवन में
अध्यक्ष अनिल सरकार के द्वारा ध्वजारोहण कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पंचायत के सभी पाषर्द गढ़ के साथ भाजपा महामंत्री जगदीश सरकार, हरिचरण अग्रवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चेनानी,विजय अग्रवाल,जानू सीदार अधिकारी और कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।






