






धर्मजयगढ़ न्यूज़ — श्रद्धा और भक्ति से सराबोर वातावरण में इस बार धर्म की नगरी एक विराट आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रही है। आगामी 28 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक कापु रोड स्थित विजय(जनकर्म) ,अशोक अग्रवाल के निवास पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा।

कथा वाचन हेतु वृंदावन धाम से श्री यतेंद्र बल्लभ शास्त्री जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराएँगे।

मंगलाचरण और भव्य कलश यात्रा के साथ यह आयोजन प्रारंभ होगा, जिसमें नगर की गलियाँ शंख-घंटियों की गूंज और भक्ति गीतों से मुखरित होंगी।






