






धरमजयगढ़।
PM SHRI SAGES धरमजयगढ़ के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में उम्दा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों का चयन अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 23 अगस्त 2025 को रायगढ़ में आयोजित होगी।
माध्यमिक विभाग से अंश कुमार रोहिदास, ईशान ओहदार और आयुष मानिकपुरी तथा हायर सेकेंडरी विभाग से आर्यन विश्वास का चयन हुआ है। ये चारों खिलाड़ी अब रायगढ़ में होने वाले संभागीय मुकाबले में विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों की इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम के साथ-साथ विद्यालय के PTI श्री गुप्ता सर को जाता है, जिन्होंने निरंतर अभ्यास करवाकर विद्यार्थियों को तैयार किया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य हकीम उल्लाह ख़ान सर ने हमेशा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और खेलों के महत्व पर बल दिया।
विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। सभी को उम्मीद है कि चयनित खिलाड़ी रायगढ़ में होने वाली संभागीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।






