



हिन्दू संगठन ने इसबार भी धरमजयगढ़ में हिन्दू नववर्ष को भव्यता से बनाने के लिए कई दिनों से लगे हुए थे। आज हनुमान मंदिर कचहरी से सनातनी भाई-बहनों ने मोटर सायकल रैली निकाला। इसबार मोटर सायकल रैली मेें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिए हंै। डीजे के धून में मोटर सायकल रैली हनुमान मंदिर से निकल कर गुडिय़ा चौक होते हुए रायगढ़ रोड से पतरापारा, पतरापारा से पीपरमार, पीपरमार से धरमजयगढ़ कॉलोनी, कॉलोनी से बस स्टेण्ड होते नीचेपारा राम मंदिर में रैली समापन होगा। हम आपको बता दे कि राम नवमी के दिन हिन्दु संगठन द्वारा भव्य शोभा यात्रा के साथ-साथ कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।