




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—आज दिनांक 21/08/ 2024 को काष्ठागार वनमंडल धरमजयगढ़ में हाथी प्रबंधन, मानव हाथी द्वंद विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे कर्नाटक से आए हाथी विशेषज्ञ डॉ. प्रयाग, श्री के.आर.बढई(CF, सरगुजा एलिफेंट रिजर्व), डॉ.अजीत पाण्डे(वेटनरि डॉ) ने हाथी प्रबंधन एवं हाथ मानव हाथी मानव द्वंद मैं कमी लाने के विषयों पर वन मंडल के हाथी प्रभावित क्षेत्रीय अधिकारियों कर्मचारियों से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा परिचर्चा किया । डॉ प्रयाग अपने पूर्व के हाथी प्रबंधन के अनुभव को साझा करते हुए वर्तमान परिदृश्य में कैसे हाथी प्रबंधन कर सकते हैं, तथा हाथियों के व्यवहार इस पर चर्चा किये। श्री के आर बढई सर ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए हाथी मानव द्वंद्व को कम करने के विषय पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय कर्मचरियों को हाथी प्रबंधन मे आ रही कुछ परेशानियों को ध्यान से सुने और ग्रामीणों के साथ साथ अंतरविभागीय समन्वय पर जोर दिये। क्षेत्रीय कर्मचरियों ने भी अपने स्तर पर अपना हाथी प्रभावित क्षेत्र मे हाथी प्रबंधन का काम करने के तरीके को साझा किया।धरमजयगढ़ हाथी प्रभावित क्षेत्र है जहाँ साल भर बड़ी संख्या मे हाथीयों की उपस्थिति रहती है इसके बावजूद यहाँ जनहानि के प्रकरणों मे पहले से कमी आई है इस पर क्षेत्रीय कर्मचारियों के हाथी प्रबंधन पर लगातार मेहनत की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपवन मंडल अधिकारी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक ,वनरक्षक, हाथी ट्रैकर मौजूद रहे।