




धरमजयगढ। सेमीपाली से क्रोधा तक बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बीते दिनों इस सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं मै खुशी की लहर दिखी।करीब 2 करोड़ 33लाख 76 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क को लेकर लंबे समय से पंचायतों की जनता संघर्षरत थी। अंततः यह मांग पूरी हुई, जिसका लाभ आने वाले समय में ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शिशु पाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी तथा रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान जी के सतत प्रयासों से संभव हो सका है। जिनका उन्होंने आभार भी व्यक्त किया है ,ओर बताया है कि प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार विकास कार्यों के लिए संकल्पित है।जो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है।ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बनने से सफर आसान होगा। यह निर्माण कार्य तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा, ताकि वर्षों पुरानी राह आसान बन सके।