




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में 16 जून 25 को धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में धर्मजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद विद्यालय मै नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के अध्यक्ष अनिल सरकार उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव ,मेहर सर ,प्राचार्य हकीमउल्ला खान व शिक्षकों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

आज के कार्यक्रम में मां सरस्वती के प्रतिमा मै दीप प्रज्वलित कर सभी नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरी और गर्मी और उमस को देखते हुए शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 दिनों के लिए समय में बदलाव भी किया है। जिसमें आज से21 जून तक सुबह 7 से 11 तक ही क्लास लगेगी।

इसके बाद पहले की तरह फिर से व्यवस्था चालू हो जाएगी। कुल मिलाकर पहले दिन से ही विद्यालय में रौनक लौट आई है। अनिल सरकार ने बताया कि प्रदेश की सरकार उच्च शिक्षा के लिए संकल्पित है।वही सरकार द्वारा युक्तिकरण का निर्णय सराहनीय है।

प्रदेश के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की गई है ताकि पढ़ाई मै कोई भी असुविधा न हो।वही आज सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम मैं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक,स्थानीय जनप्रतिनिधि,अभिभावक भी मौजूद रहे।