






रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विदेश दौरा कार्यक्रम तय हो गया है। सीएम बनने के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। वे 21 अगस्त से 31 अगस्त तक 10 दिनों के प्रवास पर जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस दौरान उनका मकसद उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों को लेकर बातचीत करना होगा
।सरकारी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री का यह दौरा कई मायनों में अहम है। वे जापान और दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि खनिज, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना जरूरी है।मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी विदेश दौरे पर रहेंगे। 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद सीएम उसी शाम जापान के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से वे दक्षिण कोरिया भी जाएंगे और पूरे दौरे के दौरान निवेशक सम्मेलनों व मुलाकातों में शामिल होंगे।






