






धर्मजयगढ़ न्यूज़ :- भारतमाला परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित राजमार्ग निर्माण के लिए चिह्नित की गई कृषि भूमि पर अनधिकृत रूप से शेड निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा था । स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों की पुष्टि करते हुए तहसील कार्यालय, धरमजयगढ़ द्वारा भूमि स्वामियों को विधिवत नोटिस जारी किया गया था जिसमें नोटिस का जवाब 15 जुलाई मंगलवार को प्रस्तुत करना था ।
बता दें, प्रकरण में मुख्य रूप से
वृन्दावन आ. मंगलूराम , नीलाम्बर प्रसाद आ. उध्दवराम, बिहारीलाल आ. मंगलूराम, बिहारीलाल आ. मंगलूराम, विजय पिता रतनसिंह,संजय पिता रतनसिंह,बजरंग पिता रतनसिंह,गोपाल मंडल आ. पंचानन,करसोध्वज आ. गोकलचंद,सुनिल मंडल पिता पंचानन,सुनीलराय आ.जितेन्दनाथ,निरंजन आ. तरणीकांत,सुशील आ.हरलालढाली,खोखन पिता निशीकांत,सभासी / ज्योतिष,निर्मल मंडल आ. कालीचरण,प्राणतोषदास आ.ताराचंददास,खोखन पिता प्रहलाद,
इन कृषक के नाम सामने आए थे, जिनके स्वामित्व वाली कृषि भूमि पर कथित रूप से शेड का निर्माण किया गया था । वहीं तहसील कार्यालय द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ है,कि संबंधित भूखंड भारतमाला परियोजना के प्रस्तावित मार्ग में आता है, और इस परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्व से ही जारी था।

आपको बता दे की मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को 14 किसानों ने जवाब प्रस्तुत किया है जिसमें जवाब में किसी ने मुर्गा पालन, पशु पालन, मशरूम उत्पादन और धान गोदाम बनाने की बात कहते हुए जवाब पेश किया गया।






