




धर्मजयगढ़ न्यूज,—– छह दिनों से चल रहे धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के पार्षद रविन्द्र राय ने आज मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर लिया है। बताया जा रहा है की नगर के विकाश के लिए उन्होंने कई मांगे को लेकर यह आंदोलन किया था।मांग पूरी नहीं होने की वजह से गांधी जयंती के दिन से भूख हड़ताल पर चले गए ।
वही उनके कई मांगों को पूरे किए जाने की जानकारी नगर पंचायत अधिकारी द्वारा दी गई है ।उनके द्वारा बताया गया कि नालियों की साफ सफाई के साथ पेयजल की व्यवस्था सहित स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों के सुधार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बाकी बची हुई समस्याओं का भी जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। पार्षद रविंद्र राय ने बताया कि 15 दिनों के अंदर बची हुई मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो फिर आंदोलन में बैठने के लिए बाध्य होंगे।