




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापु —- एक पेड़ मां के नाम के तहत् पहुंच बिहीन पहाड़ी क्षेत्र पुसाऊडेरा ग्राम पंचायत कुमरता,समिति पुसाऊडेरा में विशेष जनजाती पहाड़ी कोरवाओ को पौधा वितरण कर पौध रोपण ग्राम के सरपंच श्री धनीराम सिदार की अध्यक्षता में पंच, गणमान्य कोरवा नागरिक की उपस्थित में 70 महुंवा पौधों का वितरण रोपण कराया गया वन विभाग की ओर से परिक्षेत्र अधिकारी कापू,परिक्षेत्र सहायक कापू, सरिया,एवं हाथी ट्रेकर उपस्थित थे.

परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से के संबंध विस्तार से बताया गया साथ ही वनों महोत्व, अवश्यकता,उपयोगिता ,वनों लघुवनोपज प्राप्ती के संबंध में बताया गया!एक फलदार वृक्ष लगाकर प्रकृति के प्रति अपना अमूल्य योगदान दिया,बता दे की कापु वन परिक्षेत्र अधिकारी पर्यावरण प्रेमी भी है,और जीव जंतु और वनों के प्रति हमेशा समर्पण की भावना रखते हैं।
