




धर्मजयगढ़ न्यूज़—- लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मजयगढ़ निवासी शैलेश श्रीवाश का रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहे ईलाज के दौरान दुखद निधन के समाचार मिलते ही पूरे शहर में उनके चहेतो,मित्रो, परिजनों मै गम का माहौल है।वही उनके पार्थिव शरीर को सुबह तक रायपुर से उनके नीचेपारा आवास लाया जाएगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा सुबह मांड नदी के घाट मै किया जाएगा।