




धरमजयगढ़ । जैसे-जैसे नगरी निकाय चुनाव पास आते जा रहा है वैसे-वैसे चुनाव सरगर्मिया भी तेज होने लगी है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में आम जनता की समस्यायों का निराकरण करने के उद्देश्य से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था.लेकिन विभागीय अधिकारियों को लापरवाही के कारण आम जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भारी परेशान देखे जा रहे है ऐसे में वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद रविंद्र राय ने धरमजयगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को समस्यायों का निराकरण करने दस दिनों का अल्टीमेटम दिया है साथ ही अगर इन दस दिनों में समस्यायों का निराकरण नहीं होता है तो पार्षद ने नगर पंचायत में आंदोलन की चेतवानी भी दी है।अपने दिए ज्ञापन में पार्षद रविंद्र राय ने बताया है की बीते दिनों वार्ड में लगे शिविर के दौरान वार्डवासियों ने अपने मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है ऐसे में अगर दस दिनों के भीतर इन सभी समस्यायों का निराकरण नहीं होता है तो नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष वार्ड पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।।