रायपुर। IAS अमित कटारिया को नई पोस्टिंग प्रदान की गई है, जबकि IAS मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।आदेश के अनुसार, अमित कटारिया (IAS, 2004) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही, मनोज कुमार पिंगुआ (IAS, 1994), जो वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, उन्हें इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। अन्य जिम्मेदारियां उनके पास पूर्ववत बनी रहेंगी।
मुकेश कुमार बंसल (IAS, 2005), जो वर्तमान में सचिव, वित्त विभाग और अतिरिक्त प्रभार सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अन्य पदों पर कार्यरत हैं, को सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह प्रभार उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ जोड़कर सौंपा गया है।