




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —नगरीय निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। गांव गांव लोग अपने समर्थकों के साथ जनसमर्थन प्राप्त करने एडी चोटी का जोर लगा रहे है।बात की जाए क्षेत्र क्रमांक 17 रतनपुर से तो इस बार यहां से फिर भाजपा समर्थित विनय शर्मा मैदान में है। जो तराजू छाप से लोगो से जनसमर्थन अपने लिए मांगते दिख रहे है।

वही इस बीडीसी क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर, रतनपुर, कुंहिचुआ, टोनाहीनारा, कदम ढोड़ी 5 ग्राम पंचायत आता है।अपने प्राथमिकताओं मै विनय शर्मा ने हर पंचायतों में सामुदायिक भवन,सड़क ,स्ट्रीट लाइट, नया राशन कार्ड बनवाने के साथ ही साथ राशन का वितरण सही समय पे करवाने, केवार्ड सी करवाने,हैंड पंप निर्माण करवाने,पेंशन दिलवाने,पुलिया निर्माण ,खेल मैदान सहित शासन के हर एक योजनाओं का लाभ क्षेत्र वासियों को मिले इसके लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे।

वही इनके चुनाव प्रचार मै मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय पांडे,कमलेश राठिया,धर्मपाल गुप्ता,सुरेश राठिया ,जगदीश महंत सहित क्षेत्रवासी साथ रहे।