




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — जनपद पंचायत के सभागार में आज जनपद सदस्यों द्वारा बोटिंग की गई ।जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चमेली अमर लाल सिदार को 10 बोट प्राप्त हुए तो वही भाजपा की लीनव राठिया को 15 बोट प्राप्त हुआ।
जहां 05 वोटो से भाजपा प्रत्याशी लीनव ने परचम लहराया वही बाहर निकलते ही वो काफी भावुक दिखी आपको बता दे कि वो पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया की बहु है वही पूर्व मै भी भाजपा से धर्मजयगढ़ विधानसभा सीट से विधायक के लिए लड़ चुकी है।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व,कार्यकर्ताओं,जनपद सदस्यों ,साथियों के सहयोग से आज जनपद पंचायत की अध्यक्ष के रूप में चुनाव जीती है।
वही जनपद उपाध्यक्ष मै भाजपा के शिशु पाल गुप्ता ने जीत दर्ज कराई की।कांग्रेस समर्थित को 10 बोट तो भाजपा के शिशुपाल को 15 मत प्राप्त हुए ।