




बीएमओ ने किया धर्मजयगढ़ में कंबल वितरण
धर्मजयगढ़ न्यूज़। धरमजयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत साजापाली उप स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम धरमपुर में निवासरत लगभग 80 कोरवा परिवार मै विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अपनी धर्मपत्नी गीता भगत के साथ उनके परिजनों को इस कड़कड़ाते ठंड से राहत देने का सराहनीय कार्य किया है

।इस दौरान मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती आशा एक्का इस पूरे वितरण समारोह में उपस्थित रहकर अपना विशेष सहयोग भी प्रदान कि है। कंबल पाकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि ठंडी से उन्हें परेशानी हो रहा था। कंबल मिलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है

। ग्रामीणों ने बताया कि बीएमओ के द्वारा आए दिन लोगों की बीच जाकर उनका हालचाल जाना जाता है। स्वास्थ्य संबधी सेवा भी उपलब्ध कराया जाता रहा है।
