




रायगढ़। बीते दिन एसईसीएल के छाल खदान मैं हुवे कोयला चोरी के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था की कमियों पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।एसईसीएल की छाल माइंस से कोयला चोरी करते पकडी गई दो गाडियों के ड्रायवरों पर पुलिस ने एफआईआर तो कर ली है। वहीं मामले में संदिग्ध भूमिका वाले और लोडर कंपनी के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही चोरी की इस घटना के बाद सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े होने लाजमी है।
एसईसीएल से कोयला चोरी के मामले में छाल पुलिस ने दोनो ट्रेलर ड्रायवरों पर बीएनएस 2023 की धारा 305 ई के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोमवार को वाहिद और असलम नाम के दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। बताया जाता है कि दोनों लोडर कंपनी के ही स्टाफ हैं। माइंस से कोयला लोड करने में लोडर कंपनी के स्टाफ की भी भूमिका होती है। ऐसे में बिना किसी एंट्री पास के मांइस में दो—दो गाडियों के घुसने व कोयला लोड कर निकलने के मामले में दोनों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। मालूम हो कि एसईसीएल छाल कोयला खदान में रविवार की सुबह ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बीजे 7600 और सीजी 11 बीजे 7597 बिना लोडर पर्ची के माइंस में घुस गई। करीब 40—40 टन कोयला लोडिंग होकर एवं कांटा होने के बाद बगैर किसी दस्तावेज या आधिकारिक अनुमति के खदान से बाहर निकल रही थी। जिसमें बैरियर के नहीं खुलने से कोयला चोरी होने की बात पता चली और गाड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया।