




जसपुर न्यूज़—-बहुत बड़ी खबर जशपुर से आ रही हैं ।प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने पत्थल गाँव नगरपंचायत को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा कर दी है।
किलकिला धाम आये मुख्यमन्त्री साय ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि स्थानीय विधायक गोमती साय की ओर से नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा देने की मांग की है।उनकी मांग को जायज बताते हुए सीएम साय ने नगरपालिका की घोषणा कर दी ।
आपको बता दें कि मुख्यमन्त्री ने विधायक गोमती साय की मांग पर कई घोषणाएं की लेकिन नगरपंचायत को नगरपालिका का दर्जा देने की यह बड़ी घोषणा है।