






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के पुण्य तिथि,व छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, भारत रत्न, श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटलबिहारी बाजपेई जी के मूर्ति अनावरण के अवसर मै पधारे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी

चौधरी,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप जी का आगमन हुआ।वही विकाश कार्यों के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया गया।सभा स्थल मै लोगो का जनसैलाब उमड़ा हुआ है ।

दिलीप सिंह जूदेव जी अमर रहे के नारे से सभा स्थल गुंजायमान हो गया।






