






धर्मजयगढ़ न्यूज़–धरमजयगढ़ नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर मुहिम जारी है इसी कड़ी में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों सहित बस स्टैंड नालियों की विशेष साफ सफाई की जा रही है। जल भराव से नगर को रोकने के लिए प्रयाप्त इंतजाम किए जा रहे है।स्वच्छता से स्वास्थ्य का नि संदेह बेहद गहरा नाता है।
सरकार स्वच्छता को लेकर जनहित में सक्रिय नजर आ रही है विभिन्न योजनाओं के जरिए इसे क्रियान्नयन किया जा रहा है।
इसी क्रम में धरमजयगढ़ नगर की गलियों में स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने ,सफाई अपनाओ ,बीमारी
भगाओ,नारे के साथ यह झलक देखी गई असल में वर्तमान समय में बहुत महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान का पखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत धरमजयगढ़ नगर पंचायत अधिकारी भरत लाल साहू के निर्देशानुसार सफाई दीदियों की अहम भूमिका देखी जा रही है गली में कचड़ो की सफाई करते नजर आ रही हैं साथ ही घर घर जाकर साफ सफाई के संबंध में लोगों को जागरूक कर रहें हैं।
रिमझिम बारिश के बीच सफाई कर्मियों का यह दृश्य वाकई में सकारात्मक संदेश से परिपूर्ण हैं।






