




संस्थाओं में आने वाले बच्चों का आधार कार्ड अपडेशन के साथ बनाए आयुष्मान कार्ड
चाइल्ड हेल्प लाइन के संबंध में जागरूक करने के दिए निर्देशकलेक्टर गोयल ने जिला बाल संरक्षण समिति एवं सखी वन स्टॉफ सेंटर की संयुक्त त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली
रायगढ़, 10 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण समिति एवं सखी वन स्टॉफ सेंटर के संचालन समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री गोयल ने जिला बाल संरक्षण समिति के माध्यम से जिले में संचालित 8 बाल गृह संस्थाओं के कार्यो एवं गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि संचालित सभी देख-रेख संस्थाओं में स्थायी एवं अस्थायी रूप से आने वाले बच्चों का रजिस्टर में एन्ट्री के साथ ही आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड की एन्ट्री भी करें। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के साथ ही उनके पालकों को ट्रेस करें एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने सभी संस्थाओं को कहा कि इन कार्यों में आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। अत: जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य करें। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान, आधार एवं राशन कार्ड हेतु ईडीएम तथा खाद्य अधिकारी को नोडल बनाने के निर्देश दिए।