




धरमजयगढ़ कोदवारी पारा में अभिषेक राठिया की अध्यक्षता में दस दिवसीय कार्तिकेश्वर गणेश उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें दिनांक 9 नवंबर को रात्रिकालीन राम चरित मानस पार्टियों द्वारा गायन वादन का कार्यक्रम रखा गया था , जिसमें दिनेश राठिया , वेदराम ,गणेश राम मानस पार्टी भंवरखोल, अयोध्या चन्द्रा नवापारा , सुबेश राठिया कुरु , महिला कीर्तन, गोविंद दास मानस पार्टी मिरीगुढ़ा द्वारा जबरदस्त गायन वादन व रामचरित मानस के सुंदरकांड का प्रवचन किया गया। समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु किया गया प्रयास
आदिवासी बहुल्य क्षेत्र धरमजयगढ़ कोदवारी पारा में दिनांक 11 नवंबर को रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता रखा गया था । कार्यक्रम में छोटे बड़े सभी प्रकार के प्रतिभागी भाग लिए। डांस के दौरान यहां के आदिवासी भाई बंधुओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु उल्लास नव भारत साक्षरता नाटक का मंचन तथा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मोहल्ले के स्वयं सेवी शिक्षकों संतोषी तथा शिवकुमारी राठिया द्वारा उल्लास केंद्र में अध्ययन करने वाले महिलाओं के साथ मिलकर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने तथा जन जन को साक्षर करने का संदेश देते हुए नाटक व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि गांव गांव में उल्लास केंद्र संचालित किया जा रहा है वहां उस गांव के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु उल्लास केंद्र में स्वयं सेवी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। असाक्षरों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बहुत महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ समाज के असाक्षरों को जरूर उठाना चाहिए। इस प्रकार नाटक व नृत्य के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां मंच के माध्यम से दिया गया
दिनांक 13 नवंबर को रात्रिकालीन नाटक का आयोजन भी रखा गया है। जिसमें ग्राम गेरसा नाटक मंडली द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। विसर्जन के दौरान आदिवासी पारंपरिक गौरा गौरी कर्मा नृत्य आयोजन की शुरुआत किया जाएगा।इस प्रकार कोदवारी मोहल्लेवासियों द्वारा अपने आस्था का केंद्र महादेव चौंरा (चौंक) में आदिवासी परंपरा को बनाए रखने हेतु बालक बालिका युवा समिति द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है।