




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ — कछुए की चाल की तरह चल रहा धर्मजयगढ़ कापू रोड का निर्माण। हमेशा सुर्खियों में रहता है नगरी क्षेत्र में हो रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के प्रति लोगों का आक्रोश शुरू से ही देखने को मिला है। ताजा मामला आज सुबह उस समय का है जब स्थानीय जनों द्वारा ठेकेदार द्वारा खोदे गए नाली के गड्ढे में गाय को मृत देखा गया। लोगों का गुस्सा ठेकेदार के प्रति काफी बढ़ते जा रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने ठेकेदार को इसका आरोपी बताया है। आपको बता दें कि इस रोड निर्माण में ठेकेदार द्वारा नाली के लिए गड्ढे तो खुदवा दिया गया है। लेकिन बरसात मैं पानी भर जाने की वजह से कई बार छोटे-बड़े हादसे होते रहे हैं। जो लगातार मीडिया के माध्यम से आप लोगो तक पहुंचाया जाता रहा है। इसके बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही की सीमा ही पार कर दी गई है ।आज इस गड्ढे में एक गाय की मौत हुई है पता नहीं कल और कितने इनके काल रूपी गड्ढे में समा जाएंगे। वही एडीबी के देखरेख में बन रहे इस सड़क नाली निर्माण मैं काफी अनियमिताएं बरती जा रही है जिसे संबंधित अधिकारियों ने अब तक ध्यान नहीं दिया है ।
मानो ठेकेदार को खुली छूट हो इनके तरफ से यही कारण है कि एक के बाद एक दुर्घटनाएं यहां देखने को मिल रही है। यदि यही हाल रहा तो संबंधित एडीबी के अधिकारियों के प्रति स्थानीय जनों का गुस्सा भी फूट सकता है।