




*छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज़ धर्मजयगढ़* —तेज आंधी तूफ़ान में अकाशीय बिजली गिरने सें 15 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर 3 बजे का है जहां दुर्गापुर कॉलोनी में एक 15 वर्षीय युवती तेज आंधी तूफ़ान को देखकर घर के बाहर सुखाए कपडे उतारने गई थी। तभी अचानक बिजली गिरने सें कपडे सुखाने वाले तार के संपर्क में आने सें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसे तत्काल सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आया गया। वही मौके पर पुलिस पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है.