-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ट्रैक्टर से खेत जोताई करते समय टै्रक्टर के रोटाबेटर में फंसकर नाबालिक की मौत हो गई है, मिली जानकारी अनुसार घटना दुर्गापुर कॉलोनी का है जहां बताया जा रहा है कि खेत जोताई करते समय नाबालिग रोटाबेटर के ऊपर बैठा था और अचानक नाबालिग रोटाबेटर के अंदर घूस गया और उसकी मौत हो गई है।
ट्रेक्टर के रोटाबेटर में फसकर नाबालिग की मौत, मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment