




रायगढ़। शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, और अब यह पुलिस विभाग को भी अपनी चपेट में ले चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला समेत छह पुलिसकर्मी डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। इस घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, जिससे विभाग में सतर्कता और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि एसपी ऑफिस में तैनात सब इंस्पेक्टर, सहायक उप-निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और अन्य कर्मियों में डेंगू के लक्षण देखे गए हैं। इसके चलते विभाग में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए आज शाम एसपी कार्यालय में फॉगिंग की गई, ताकि मच्छरों का सफाया किया जा सके।
प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया है कि डेंगू के फैलाव को तुरंत रोका जाए, ताकि और लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में न आएं। शहर में इस वर्ष डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, पिछले साल की तरह अभी तक कोई जानलेवा मामला सामने नहीं आया है, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है। विशेष रूप से पुरानी बस्ती के निवासी इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहां डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू प्रभावितों की बढ़ती संख्या के कारण नगर निगम प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस समस्या पर अभी तक काबू क्यों नहीं पाया जा सका?