




धर्मजयगढ़ न्यूज़—-आज दिनांक 1/10/24 को विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन विकासखंड धरमजयगढ़ में किया गया राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री के.व्ही. राव जिला मिशन समन्वयक श्री एन. के.चौधरी व कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती वर्षा शर्मा सहायक नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार सहायक परियोजना समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल एवं श्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में व विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.एस. सारथी के नेतृत्व में इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमजयगढ़ के प्रांगण में किया गया।

जिसमें 54 संकुलों के प्रतिभागी शिक्षक व बच्चों ने भाग लिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया कार्यक्रम प्रभारी के रूप में प्राचार्य सेजेस धरमजयगढ़ श्री एच. यू.खान विकासखंड के सहायक नोडल के रूप में बीआरसीसी श्री मनोज साहू एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक

श्री जसवंत सिंह राठिया श्री सुरेश नवनीत श्री अशोक साहू श्री आशीष अग्रवाल श्री चक्रधर पटेल श्री संजय विश्वास हॉस्टल अधीक्षक श्री मधुसूदन कंवर श्रीमती अनुपमा मिंज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई निर्णायक मंडल के रूप में विज्ञान के शिक्षकों की टीम में व्याख्याता डॉ. रवि यादव व्याख्याता श्रीमती प्रियंका खलखो व्याख्याता सुश्री रत्ना प्रभा व्याख्याता सुश्री अनीता पैंकरा शिक्षक श्रीमती शशि किरण टोप्पो शिक्षक श्री सुदर्शन राठिया रहे।

कार्यक्रम में सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शन में प्रथम स्थान सेजेस धरमजयगढ़ से पुष्पक प्रधान ,अंश त्रिपाठी,द्वितीय स्थान हायर सेकेंडरी कटाईपाली सी से जयप्रकाश खूंटे कैलाश दास महंत,तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला क्रोन्धा से प्रिंस विश्वास टिकेश्वर राठिया रहे।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला अंतर्गत सेजेस धरमजयगढ़ से हुरदानंद यादव देवेश साहू द्वितीय स्थान सकरलिया से समीर कु राठिया रहे
प्रश्नमंच नैना मंडल मनीष टंडन विज्ञान सेमिनार अर्चना एक्का शिक्षक संगोष्ठी डॉ. रवि कुमार यादव
कार्यक्रम में सहयोग के रूप अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सुश्री अंशुजा रमन व कबाड़ से जुगाड़ जिला टीम से श्री शशिकांत बाथम का विशेष सहयोग रहा।
