




छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज़ धर्मजयगढ़–छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की जघन्य हत्या से पत्रकारों मै घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धर्मजयगढ़ के पत्रकारों द्वारा इसकी निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी की मांग कर श्रंद्धाजलि दी गई। मीडिया के द्वारा इस नृशंस हत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी
वही स्थानीय गांधी चौक में उन्हें कैंडल जलाते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की है।वरिष्ठ पत्रकार टीकाराम पटेल, यूसुफ छाया,विजय अग्रवाल ,इंदु जेठवानी सहित सभी पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाने के साथ पीड़ित परिजन को जल्द न्याय दिलाने की बात कही है ।वही उनके परिजनों के प्रति अपनी दुख संवेदना व्यक्त की है।