




धर्मजयगढ़ न्यूज़— पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल की ओर से अपने उपभोक्ताओं के लिए स्कीम चलाया जा रहा है। हर साल की भांति इस वर्ष भी धरमजयगढ़ के गुड लक फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर लक्की ड्रा द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें विजेताओं को ऑटोमैटिक कुकर, स्मार्ट वॉच, डिनर सेट जैसे कई अन्य आकर्षक उपहार दिए गए। शनिवार को गुड लक फ्यूल्स पेट्रोल पंप में इस पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें धरमजयगढ़ के वरिष्ठ संपादक नारायण बाईन, प्रेस रिपोर्टर विवेक कुमार पाण्डेय व ऋषभ तिवारी के आतिथ्य में उपभोक्ताओं को गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उपहार पाकर स्थानीय उपभोक्तागण प्रसन्न हुए। गुड़ लक फ्यूल पंप के संचालक व ऑनर एस अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के माध्यम से कंपनी का अपने उपभोक्ताओं से सीधे तौर पर जुड़ाव होता है।

उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्ता को लेकर बेहतर और सकारात्मक फीड बैक मिलता है। संचालक ने कहा कि यह बीपीसीएल की अनुकरणीय पहल है।