




धर्मजयगढ़ न्यूज़/लंबे समय से बन रहे जयस्तम चौक कापु मार्ग राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है, सड़क ठेकेदार द्वारा रोड के किनारे गड्ढे खोदने के बाद आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलबत्ता आलम यह है कि सड़कों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग जा रही है। जिससे यातायात काफी बाधित हो रहा है। साथ ही साथ मोहल्ले वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रोड निर्माण कंपनी के इस निर्माण को लेकर के कई बार आंदोलन भी किया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लगभग कापू तक के सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। मगर धर्मजयगढ़ नगर के शहरी क्षेत्र में लगभग 700 मीटर की दूरी में अब तक कार्य अधूरा पड़ा है नगरीय निकाय के इस चुनावी वर्ष में वार्ड वाशी भी आक्रोश दिख रहे है ।