




धर्मजयगढ़ न्यूज़—- धर्मजयगढ़ शहर का जयस्तंभ चौक बना डेंजर जोन कुछ दिनों पहले एक पिकअप हुई थी दुर्घटनाग्रस्त प्रशासन ने नहीं दिया कोई ध्यान। स्थानी नागरिक सड़क चौड़ीकरण को लेकर के लगातार प्रशासन को आगाह कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जयस्तंभ चौक से लेकर कोदवारी पारा की सड़के काफी सकरी हो चुकी है अगल-बगल खाई जैसा बन चुका है जिसके वजह से दुर्घटना व एक्सीडेंट यहां आम बात है।स्थानी नागरिक इसे लेकर के जल्द ही आंदोलन करने के लिए बाधित है।