




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़—धर्मजयगढ़ शहर का जयस्तंभ चौक आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं के कारण डेंजर जोन में बदलता जा रहा है आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व भी एक पिकअप वाहन की इसी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वही ताजा मामला आज एक ट्रेलर जिसमें बड़ी पोकलैंड मशीन लोड थी जो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई बताया जा रहा है ।
कि सड़कों की कब चौड़ाई होने की वजह से यह अनबैलेंस होकर सड़क से उतर गई ,काफी समय तक सड़कों के दोनों और लंबी लाइन लग गई राहगीर काफी परेशान होते दिखे। बन रहे इस सड़क में पर्याप्त मात्रा में चौड़ाई नहीं लिया गया है जबकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के प्राप्त चौड़ाई ना होने की वजह से और सड़क में ब्रेकर ना होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं प्रशासन से सड़क चोडी करण करने की बाते कही गई है। वही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जस्तम चौक के आसपास के एरिया में स्पीड ब्रेकर निर्माण करने की बात प्रशासन कही जा रही है।