




धर्मजयगढ़ न्यूज़—-आदर्श एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय धर्मजयगढ़ में आज दिनांक 19092024 को थाना प्रभारी कमला पुशामठाकुर ने विद्यालय परिसर पहुंच वहां के शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ मिलकर, हो रहे साइबर अपराध और उससे बचने के उपाय सहित बच्चों को पास्को एक्ट से संबंधित जानकारियां भी साझा की, वहीं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नाबालिकों को बिल्कुल भी वाहन चलाने नहीं देना चाहिए, वही शराब के नशे में वाहन न

चलाने की समझाई दी। विद्यार्थियों को जीवन के लक्ष्य और अनुशासन के महत्व को भी उन्होंने बरकी से समझाया, और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रायगढ़ पुलिस सदैव उनके लिए तत्पर है, वही उनके द्वारा बच्चों को कलम और चॉकलेट का भी वितरण किया गया।
