




धर्मजयगढ़ न्यूज़– मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के रामनवमी पावन अवसर पर धर्मजयगढ़ आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जहां चिलचिलाती धूप में भी हजारों की संख्या में सनातनी शामिल हुए।
शोभायात्रा की शुरुआत धर्मजयगढ़ कालोनी राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ की गई।रथ मै प्रभु श्री राम, लक्ष्मण सीता ,बजरंग बलि भी साथ चल रहे थे। जो लोगो को अपनी औरआकर्षित करते दिखे।
जगह जगह सनातनियों द्वारा पूजा आरती और रैली मै शामिल सभी के लिए जलपान,स्वपलहार की भी व्यस्तता की गई थी।वही ये शोभायात्रा धर्मजयगढ़ कालोनी से प्रारंभ होकर पीपरमार चौक,सिविल अस्पताल चौक,गांधी चौक,बस
स्टैंड,पोस्टऑफिस चौक होते हुए नीचेपारा कापू रोड राम मंदिर प्रांगण मै पूजा पाठ आरती के बाद भोग भंडारा के साथ समापन हुआ।पूरे रैली मै शहर जय जय श्री राम के जयकारे से गुंजयमान हो गया।
डीजे और बैंड की आवाज मै लोग थिरकते दिखे, पूरी शोभा यात्रा के दौरान झाकियां,आतिशबाजी लोगों की आकर्षण का केंद्र बने।इस शानदार आयोजन की शहर सहित हर जगह चर्चा हो रही है
ग्रामीण अंचल से आए लोगों ने भी इस आयोजन की काफी प्रशंसा की है वही आयोजन समिति को साधुवाद किया है।