




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपना 70वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया। इस अवसर पर धर्मजयगढ़ की शाखा में अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में बैंक के मुख्य प्रबंधक निलेश दुबे,सहायक प्रबंधक जोसेफ तिग्गा, उप प्रबंधक सुनील टोप्पो उप प्रबंधक प्रवीण टोप्पो,वरिष्ठ सहायक किरीट ठक्कर सहित बैंक के अन्य सभी कर्मचारियों के नेतृत्व में किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर धर्मजयगढ़ शाखा मै वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए प्रबंधक निलेश दुबे व बैंक अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया वही पर्यावरण के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई।

बैंक के शाखा में SBI पेंशनधारकों, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटने का आयोजन किया गया। यह आयोजन पीढ़ियों को जोड़ने वाला और बैंक के दीर्घकालिक संबंधों का प्रतीक बना। इन शिविरों में बैंक कर्मियों, ग्राहकों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैंक की शाखा में आने वाले ग्राहकों का मिठाइयों से स्वागत किया गया, तो बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। जिससे स्थापना दिवस का उत्सव और भी विशेष बन गया।
वही प्रबंधक निलेश दुबे ने बताया कि

भारतीय स्टेट बैंक अपने 71वें वर्ष में प्रवेश करते हुए सेवा, विश्वास और समर्पण के साथ देशवासियों की सेवा में सतत अग्रसर है।