




रायगढ़: “मानव सेवा परमो धर्म:” की भावना के तहत, डायल 112 की आपातकालीन सेवा ने एक घायल युवक के लिए देवदूत साबित होकर एक जीवन बचाया। आज सुबह थाना धरमजयगढ़ के राइनो-1 को ग्राम आमापाली रेलवे ट्रैक के पास करंट से झुलसे युवक के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट प्राप्त हुआ।सूचना प्राप्त होते ही डायल 112 की टीम में आरक्षक जयप्रकाश एक्का और ईआरवी वाहन चालक अमित भगत ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक की मदद की।रेलवे ट्रैक के खंभे के नीचे झुलसे युवक की हालत गंभीर थी, उसके कमर में भी चोटें थी और वह खड़ा नहीं हो पा रहा था। डायल 112 स्टाफ ने घायल युवक से पूछताछ की और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के परिजनों का पता लगाया और गांववालों की मदद से लकड़ी का स्टेचर तैयार किया। युवक को लिटाकर करीब डेढ़ किलोमीटर चलकर डायल 112 वाहन तक लाया गया और फिर वाहन के माध्यम से सीएचसी धरमजयगढ़ ले जाया गया जहां उसकी चिकित्सा की गई।घायल युवक अमित कुमार अगरिया (उम्र 18 वर्ष), निवासी लक्ष्मी नगर थाना धरमजयगढ़ के पिता मुन्ना राम अगरिया ने बताया कि उनका बेटा बीमार है और घर में ही रहता है। कल रात 3:00 बजे उठकर उसने घर का बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गया था, जिसे खोजा जा रहा था। डायल 112 के स्टाफ की सूझबूझ और सेवाभाव की पूरे परिवार और स्थानीय लोगों ने सराहना की है।